Breaking News

अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकलेगा - ट्रंप

राष्ट्रीय            Jun 02, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि 2015 पेरिस समझौते से अमेरिका बाहर निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि वह नए सिरे से एक नया समझौता करेंगे जो अमेरिकी हितों की रक्षा कर सके।

यह फैसला उन प्रयासों को झटका है जिसके तहत अमेरिका के इस समझौते से जुड़े रहने पर ट्रंप से निरंतर आह्वान किया जा रहा था।

दुनियाभर के 195 देश इस समझौते पर हस्ताक्षर कर चुके हैं।

ट्रंप ने कहा, "अमेरिका और यहां के नागरिकों को सुरक्षित रखने के अपने कर्तव्य को देखते हुए अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकलेगा लेकिन हम अमेरिकी हितों को देखते हुए नए समझौते पर बातचीत करेंगे।"

उन्होंने कहा, "हम इस समझौते से बाहर निकल रहे हैं।"

अमेरिका के इस समझौते पर बने रहने के लिए कई विदेशी नेताओं, कारोबारियों और यहां तक की ट्रंप की बेटी ने भी उनसे अनुरोध किया था कि अमेरिका इस समझौते से जुड़ा रहे।

अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐतिहासिक पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकलने के फैसले पर गुस्सा और असहमति जाहिर की है।



इस खबर को शेयर करें


Comments