मल्हार मीडिया ब्यूरोश्योपुर।
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाये गए SC/ST बिल के विरोध में मप्र में बीजेपी के एक पदाधिकारी ने पद और पार्टी दोनों से इस्तीफा दे दिया है।
मामला श्योपुर जिले का है। यहां से विधानसभा से टिकट के लिए दावा ठोक रहे भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष नरेश जिंदल ने पार्टी और पद दोनों से इस्तीफा दे दिया है। नरेश जिंदल ने भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गर्ग को अपना इस्तीफा सौंपा। इसकी एक-एक प्रति प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी भेजी गई है।
पार्टी से इस्तीफा देने की बात का खुलासा खुद नरेश जिंदल ने फेसबुक पर अपना इस्तीफा शेयर करते हुए कही। इस्तीफे में उन्होंने एससी-एसटी एक्ट पर सरकार द्वारा लिए गए निर्णय को सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना और सरकार की मनमानी बताया है।
अपने इस्तीफे में नरेश जिंदल ने लिखा है कि मप्र के मुख्यमंत्री ने माई का लाल वाला जो बयान दिया, वह बेहद गैर जिम्मेदाराना और आहत करने वाला है।
Comments