मल्हार मीडिया ब्यूरो।
बिहार में जनसंवाद यात्रा के तहत रविवार को बख्तियापुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वतंत्रता सेनानी पं. शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान सुरक्षा घेरे के बावजूद एक युवक उनके करीब पहुंच गया और पीछे से उन पर हमला की कोशिश की।
इसके बाद सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। युवक को स्थानीय बख्तियारपुर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसएसजी) के पास होती है। एसएसजी के अधिकारी व जवान वहां मौजूद थे। इसके बावजूद युवक वहां पहुंच गया। युवक को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।
इस घटना के बाद युवक से पूछताछ के लिए एसएसपी और ग्रामीण एसपी समेत अन्य पुलिस अफसर थाने पहुंचे और आरोपित से घंटों पूछताछ की।
हालांकि, रविवार की घटना के पीछे का मकसद अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हमला करने वाला युवक शंकर वर्मा उर्फ छोटू अबू महमदपुर का रहने वाला है।
परिजन उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रहे हैं। उसका इलाज भी चल रहा है। पुलिस के अनुसार, उसने चार साल पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी।
दूसरी ओर, इस घटना का वीडियो तुरंत वायरल हो गया। वीडियो में सीएम की सुरक्षा में तैनात जवानों की लापरवाही साफ दिख रही है।
कैसे युवक पीछे से आता है और आसानी से सीएम तक पहुंच गया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की न तो उस पर नजर गई और न ही वे उसे सीएम तक पहुंचने से पहले रोक पाए।
Comments