Breaking News

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में धमाके से 19 की मौत

राष्ट्रीय            May 23, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

ब्रिटेन के मैनचेस्टर के एक स्टेडियम में संदिग्ध आतंकवादी हमले में 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 घायल हो गए। ऐसी खबरें हैं कि यह विस्फोट गायिका एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट के दौरान मैनचेस्टर अरीना में हुआ जो शहर का सबसे बड़ा इनडोर स्टेडियम है।

पुलिस को अमेरिकी गायिका एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट के बाद स्थानीय समयानुसार रात लगभग 10.35 बजे मैनचेस्टर एरिना में विस्फोट की खबरें मिलीं। सूत्रों के मुताबिक, अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों के अनुसार पहली बार जिस स्थान विस्फोट हुआ, उसी स्थान पर एक और संदिग्ध उपकरण रखा हुआ था। पूरे क्षेत्र को खाली करा लिया गया जबकि प्रशासन विस्फोट की जांच कर रहा है।

आपातकाल सेवा और एंबुलेंस सेवाओं को घटनास्थल पर भेजा गया। स्टेडियम में लगभग 20,000 लोग ग्रैंडे की परफॉर्मेंस देखने जुटे थे। कंसर्ट में शामिल कुछ लोगों ने इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जारी की है जिसमें लोगों को घटनास्थल से भागते हुए देखा जा सकता है।

गायिका अरियाना ग्रैंडे की प्रवक्ता का कहना है कि वो सुरक्षित हैं। इस घटना के बाद अरियाना ने ट्वीट किया है, "दिल तोड़ देने वाली घटना। मैं दिल से माफ़ी मांगती हूँ। मेरे पास शब्द नहीं हैं।"

 



इस खबर को शेयर करें


Comments