मल्हार मीडिया ब्यूरो जबलपुूर।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर बदमाशों पर तेजी से चल रहा है। यहां तक कि उन्हें बुल्डोजर मामा के नाम से संबोधित किया जाने लगा है।
मध्यप्रदेश में शिवराज संभवत: ऐसे दूसरे नेता हैं जिनका नाम बुल्डोजर के साथ लिया जाने लगा है। उनसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबूलाल गौर को बुलडोजर मंत्री का तमगा मिला था लेकिन वे अतिक्रमण हटाने के कारण में चर्चा में रहते थे और शिवराज अपराधियों पर बुल्डोजर से कार्रवाई करने के कारण बुल्डोजर मामा के नाम से चर्चा में हैं।
इसी तारतम्य में आज जबलपुर में जिस हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक ने नेशनल हाइवे को रोक लिया था, उसके अतिक्रमण पर मामा का बुलडोजर चलाकर नेशनल हाइवे 12 की 13 करोड़ की जमीन को उसके कब्जे से मुक्त कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर के कुख्यात अपराधी और हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक ने थाना बरेला चौकी गौर अंतर्गत नेशनल हाईवे एनएच 12 से गौर जमतरा के लिए जाने वाले रास्ते पर सीमेंट के पोल गाड़कर तार की फेंसिंग कर ली थी।
इस तरह उसने करीब ढाई एकड़ शासकीय भूमि पर कब्जा किया था। उक्त भूमि की अनुमानित कीमत लगभग 13 करोड़ रुपए है।
रज्जाक ने अवैध कब्जा कर नेशनल हाइवे के रास्ते को बंद कर दिया था। अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी लेकिन बुलडोजर मामा के बुलडोजर ने नेशनल हाइवे को अतिक्रमण मुक्त करा दिया है।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा तथा नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ ने हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक निवासी बड़ी ओमती नया मोहल्ला के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। रज्जाक के विरूद्ध अवैध वसूली, बलवा कर मारपीट करना, आर्म्स एक्ट, वन्य प्राणी अधिनियम, हथियारों से लैस हो कर हत्या करना, धोखाधड़ी जैसे संगीन अपराध घटित किये गए हैं।
थाना बरेला अन्तर्गत ग्राम गुरैयाघाट स्थित लगभग 13 करोड़ की शासकीय भूमि रकवा 1.072 हैक्टियर करीब ढाई एकड़ भूमि पर अब्दुल रज्जाक ने अवैध कब्जा कर सीमेन्ट के पोल गाड़कर, तार फैंसिंग कर अपने खेत में शामिल कर नेशनल हाईवे एनएच 12 से गौर जमतरा के लिए जाने वाले रास्ते को बंद कर रखा था।
Comments