Breaking News

बुंदेलखंड अब सूखे के लिए नहीं पहचाना जाएगा

राष्ट्रीय            Feb 20, 2022


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

बुंदेलखंड के हर खेत को पानी मिल सके, लोगों को पेयजल मिले, इसके लिए मोदी सरकार  ने केन बेतवा लिंक परियोजना को स्वीकृति दी है और यह बता दिया है कि मोदी जी की सरकार बुंदेलखंडवासियों की कितनी चिंता करती है।

हम अपनी ओर से, बुंदेलखंडवासियों की ओर से केंद्र की मोदी सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं एवं आभार व्यक्त करते हैं। अब बुंदेलखंड सूखे के लिए नहीं पहचाना जाएगा, बल्कि समृद्धि इसकी पहचान बनेगी।

यह बात पूर्व मुख्यमंत्री उमाश्री भारती ने रविवार को राजनगर के कुटी सरकार धाम में नागरिक अभिनंदन के दौरान कही।  

केन बेतवा लिंक परियोजना की स्वीकृति एवं इसके लिए बजट आवंटित होने पर नागरिकों की ओर से रविवार को राजनगर विधानसभा के ग्रामगंज स्थित कुटी सरकार धाम में पूर्व मुख्यमंत्री उमाश्री भारती एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्विष्णुदत्त शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री उमाश्री भारती ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र का विकास मेरा सपना रहा है। यहां रेल सुविधाओं और पर्याप्त पानी की उपलब्धता के लिए जो सपने मैंने देखे थे, आज वो पूरे हो गए हैं।

अभिनंदन समारोह में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री व छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा आने वाले समय में बुंदेलखंड में कम से कम 25000 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा । यहां पर बड़े उद्योग स्थापित किए जाएंगे।

सरकार प्रयास कर रही है कि किसानों को सस्ती दरों पर पूरे दिन बिजली उपलब्ध हो। अभिनंदन समारोह में मध्यप्रदेश शासन के खनन मंत्री बृजेंद्र प्रतापसिंह, पार्टी की प्रदेश मंत्री ललिता यादव, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अभिनेंद्र पटेरिया सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।   

 



इस खबर को शेयर करें


Comments