मल्हार मीडिया ब्यूरो।
विभाजित जम्मू एवं कश्मीर में श्रीनगर और मुजफ्फराबाद के बीच बस सेवा सोमवार को फिर से शुरू हो गई। कुल 116 यात्रियों के साथ बस श्रीनगर से रवाना हुई। एक अधिकारी ने कहा, "इसमें से 110 यात्री कश्मीर में अपने संबंधियों से मिलकर लौटकर रहे हैं, जबकि जम्मू एवं कश्मीर के छह यात्री नियंत्रण रेखा पार अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे हैं।"
अधिकारी ने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार व्यापार मंगलवार से फिर शुरू होगा।
गौरतलब है कि मुजफ्फराबाद के निकट चाकोटे से कश्मीर घाटी पहुंचे एक वाहन से 21 जुलाई को 66 किलोग्राम हेरोइन जब्त किए जाने के बाद नियंत्रण रेखा के आरपार व्यापार को रोक दिया गया था। इस जब्ती के बाद वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया था।
Comments