मल्हार मीडिया ब्यूरो।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में दो फीसदी की वृद्धि को मंजूरी प्रदान की। महंगाई भत्ते में यह वृद्धि एक जुलाई 2018 से ही प्रभावी होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) एवं पेंशनरों के लिए महंगाई राहत (डीआर) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने को मंजूरी दी है।
मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार, महंगाई भत्ता जो वर्तमान में मूलभूत वेतन/पेंशन का 7 प्रतिशत है उसमें दो फीसदी की वृद्धि की जाएगी।
यह बढ़ोतरी सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर की गई है।
महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का राजकोष पर संयुक्त प्रभाव प्रति वर्ष 6112.20 करोड़ रुपये एवं वित्त वर्ष 2018-19 (जुलाई, 2018 से फरवरी, 2019 तक की 8 महीनों की अवधि तक के लिए) में 4074.80 करोड़ रुपये का पड़ेगा।
इससे केंद्र सरकार के लगभग 48.41 लाख कर्मचारियों एवं 62.03 लाख पेंशनरों को लाभ पहुंचेगा।
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह वृद्धि स्वीकृत फॉर्मूला के अनुरूप है, जो 7वें केन्द्रीय वेतन आयोग की अनुशंसाओं पर आधारित है।
Comments