मल्हार मीडिया ब्यूरो।
चीन ने सोया पर भारत सहित चार अन्य देशों से आयात शुल्क हटा दिया है। यह जानकारी वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को दी। चीन ने यह कदम अमेरिका के साथ चल रहे उसके व्यावसायिक तनाव के बीच उठाया है। मंत्रालय ने भारत, बांग्लादेश, लाओस, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका से व्यापार में एक जुलाई से प्रभावी हो रहे नए आयात शुल्कों की व्यापक सूची अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित की है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, प्रशासन ने मछली और फूलों जैसे उत्पादों पर शुल्क घटाया है, जबकि सोया से आयात शुल्क पूर्णत: हटा दिया है। सोया पर तीन फीसदी आयात शुल्क था।
बीजिंग ने यह फैसला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संरक्षणवादी नीतियां तय करने के बाद लिया है। ट्रंप ने सोया सहित 50 अरब डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाया है।
मिश्रित आहार बनाने के लिए सोया महत्वपूर्ण है, इसलिए अमेरिका से आने वाले सोया पर आयात शुल्क बढ़ने से फार्मो में इसकी कीमतें बढ़ने लगतीं तथा मांस और दूध जैसे खाद्य उत्पादों की कीमतें बढ़ने लगतीं।
विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं- अमेरिका और चीन के बीच तनाव वाशिंगटन द्वारा चीनी माल पर आयात शुल्क बढ़ाने से तथा दोनों देशों के बीच व्यापारिक युद्ध को रोकने वाली वार्ता के विफल होने से बढ़ गया है।
जहां चीन अमेरिका से व्यापारिक युद्ध का इच्छुक नहीं है, वहीं चीन ने कहा है कि मुक्त व्यापार को बचाने तथा अपने हितों की रक्षा करने के लिए वह उचित कदम उठाएगा।
Comments