Breaking News

दिनेश्वर शर्मा पुलवामा में लोगों से मिले

राष्ट्रीय            Nov 26, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

केंद्र सरकार के विशेष प्रतिनिधि व जम्मू एवं कश्मीर मामले में वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा पहुंचे। जम्मू से यहां पहुंचे शर्मा ने प्रवासी कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधियों, पाकिस्तान से आए शरणार्थियों, सीमा इलाके के गांववासियों और अन्य प्रतिनिधिमंडलों से पुलवामा शहर में विस्तार से बातचीत की।

इससे पहले उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल एन. एन. वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मिलकर अपने इस दौरे के कार्यक्रम की चर्चा की।

कश्मीर मसले पर बहुस्तरीय स्थायी वार्ता शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने के बाद शर्मा का दक्षिण कश्मीर का यह पहला दौरा है।

कैबिनेट सचिव का दर्जा प्राप्त शर्मा की सुरक्षा के मद्देनजर पुलवामा शहर के भीतर और बाहर चारों तरफ भारी पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी।

वह 28 नवंबर को अनंतनाग जाएंगे और उसके अगले दिन श्रीनगर का दौरा करेंगे।



इस खबर को शेयर करें


Comments