मल्हार मीडिया ब्यूरो।
बिहार के भागलपुर शहरी क्षेत्र के काजीचक इलाके के पटाखा निर्माता के घर देर रात भीषण विस्फोट हुआ।
विस्फोट इतना तेज था की पूरा 2 मंजिला इमारत ढा गया। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं।
मृतकों में गणेश सिंह उर्मिला देवी राजकुमार सा पिंकी देवी और एक बच्चा शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
एक साथ पांच लोगों की मौत के बाद कई सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, यह यह पहला मौका नहीं है इससे पहले भी नवीन आतिशबाज के काजीचक स्थित घर पर दो बार विस्फोट हो चुका है।
2002 में भी विस्फोट के कारण चार लोगों की मौत हो गई थी। चार साल पहले विस्फोट में कुछ लोग जख्मी हुए थे। लेकिन इसके बाद भी वे लोग बारूद का कारोबार कर रहे।
शहर के बीचोबीच घनी आबादी में नवीन आतिशबाज नवीन आतिशबाज बारूद का कारोबार कर रहा थाए लेकिन इसके बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी।
कुछ लोगों ने इसकी शिकायत भी पुलिस से दर्ज कराई थी लेकिन पटाखे और फुलझड़ी बहाने बेचने के बहाने भारी मात्रा में बारूद के कारोबार करता था।
काजीचक में विस्फोट के बाद उर्दू बाजार राम सा रिकाबगंज विक्रमशिला कॉलोनी आदि इलाके अंधेरे में डूब गए बिजली आपूर्ति इस इलाके कट ठप कर दिया गया। घर के आसपास तार और पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
विस्फोट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आसपास के लोगों ने सोचा भूकंप आ गया है गुण मिलन साथ ही उर्दू बाजार रामसर विक्रमशिला कॉलोनी रेकाबगंज जब्बार चेक इलाकों में रहने वालों घरों में कंपन महसूस हुआ।
आनन-फानन में लोग घर छोड़कर रोड पर आ खड़े हुए। इसके बाद लोगों को हादसे के बारे में पता चला।
Comments