Breaking News

विदेश सचिव विक्रम, कर्नल सोफिया, विंग कमांडर व्योमिका ने बताया कैसे चला सिंदूर ऑपरेशन

राष्ट्रीय            May 07, 2025


मल्हार मीडिया डेस्क।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारत ने आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत मंगलवार की आधी रात करीब 1.5 बजे पड़ोसी देश पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर दी।

भारतीय वायुसेना के इस हमले में पाकिस्तान में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त हो गए है। वहीं 100 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। रक्षा मंत्रालय ने इस कार्रवाई को ‘सिंदूर ऑपरेशन’ नाम दिया है।

सिंदूर ऑपरेशन को लेकर सेना ने प्रेस ब्रीफिंग की तब भी दो महिला सैन्य अफसरों ने ही देश को सैन्य कार्रवाई के बारे में बताया।

खास बात यह रही की प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी के अलावा दो महिला अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद थीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संसद हमले, मुंबई हमले, पुलवामा हमले और पहलगाम हमले के दृश्य दिखाए गए।

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “भारत ने सीमा पार हमलों का जवाब देने, रोकने और प्रतिरोध करने के अपने अधिकार का प्रयोग किया है। भारत का एक्शन नपातुला, जिम्मेदारी भरा और गैर-उकसावे वाला है। आयोजकों और फाइनेंसरों को जवाबदेह ठहराने का प्रयास था। भारत की कार्रवाई को इसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए।”

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “पहलगाम हमला स्पष्ट रूप से जम्मू-कश्मीर में बहाल हो रही स्थिति को प्रभावित करने के लिए किया गया था। पिछले साल सवा दो करोड़ से ज्यादा पर्यटक कश्मीर आए थे। हमले का तरीका जम्मू-कश्मीर और शेष राष्ट्र में सांप्रदायिक दंगे भड़काने था लेकिन इसको भारत सरकार और देश के नागरिकों ने विफल कर दिया।

कर्नल सोफिया ने ने ऑफिशयल प्रेस ब्रीफिंग में मीडिया को बताया कि  मासूम पर्यटकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया। पाकिस्तान में पिछले तीन दशकों से टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा था, जो पाकिस्तान और पीओके यानि पाक अधिकृत कश्मीर दोनों में फैले हैं।”

कर्नल सोफिया ने कहा, “9 आतंकी कैंपों को निशाना बनाकर ध्वस्त किया गया। पिछले तीन दशकों से पाकिस्तान ने व्यवस्थित तरीके से आतंकी ढांचे का निर्माण किया,। जो आतंकी कैंपों और लॉन्चपैड्स के लिए पनाहगाह रहा है। उत्तर में सवाई नाला और दक्षिण में बहावलपुर में स्थित मशहूर प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया गया।”

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पुख्ता इंटेलिजेंस इनपुट के बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया था। पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद मे लश्कर के ट्रेनिंग सेंटर पर हमला किया गया। आतंकियों ने यहीं से प्रशिक्षण लिया था। आतंकियों की रीढ़ तोड़ने की कार्रवाई की गई। बरनाला कैंप भी ध्वस्त किया गया। सियालकोट में महमूना कैंप को भी नष्ट किया गया। वहीं भारत सरकार ने अपने बयान में कहा है, ”इस आॅपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों का प्लान बनाया गया था।” वहीं दूसरी तरफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के द्वारा की गई एयरस्ट्राइक को ‘कायराना’ बताया है।

आतंकी हमले में कई महिलाओं ने खोया था अपने पति को

गौरतलब है कि कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी थी। आतंकी हमले में कई महिलाओं ने अपने पतियों को खो दिया। क्रूर आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 15 दिन बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले (पीओजेके) में नौ आतंकी शिविरों पर सटीक हमले कर नेस्तनाबूद कर दिया। भारतीय सशस्त्र बलों ने इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया।

सीमा पर वायुसेना के युद्धाभ्यास की है तैयारी

भारत ने ये कार्रवाई तब की है, जब भारतीय वायुसेना पहले ही पहलगाम के दोषियों और साजिशकतार्ओं को सबक सिखाने के लिए आज पाकिस्तान सीमा पर बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास करने जा रही है। इसमें राफेल, मिराज-2000, तेजस और सुखोई-30 जैसे सभी अग्रिम कतार के लड़ाकू विमान शामिल होंगे। वहीं, देश के 259 संवेदनशील जिलों में नागरिक सुरक्षा परखने के लिए मॉक ड्रिल की जाएगी।

 

युद्धाभ्यास के दौरान यात्री उड़ानों पर रहेगा प्रतिबंध

नोटेम के अनुसार, वायुसेना का अभ्यास आज दोपहर 3:30 बजे से लेकर 8 मई की रात 9:30 बजे तक चलेगा। इस दौरान यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध रहेगा। हवाई क्षेत्र को प्रतिबंधित करने का मकसद वायुसेना की युद्ध तैयारियों के तौर पर लड़ाकू विमानों, निगरानी विमानों और अन्य हवाई अभियानों की तैनाती सहित कई गतिविधियों को सुविधाजनक बनाना है।

सोर्स पीआईबी

 

 

 


Tags:

foreign-secretary-vikram-misri malhaar-media-editor operation-sindoor wing-comandr-vyomika-singh colonol-sofiya-qureshi

इस खबर को शेयर करें


Comments