Breaking News

जम्मू में सैन्य शिविर के अंदर छिपा चौथा आतंकवादी ढेर

राष्ट्रीय            Feb 11, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू में एक सैन्य शिविर के अंदर छिपे हुए एक और आतंकवादी को मार गिराया है। आतंकवादियों के एक समूह ने शनिवार को सैन्य शिविर पर हमला कर दिया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए और एक नागरिक की मौत हो गई।

रक्षा अधिकारियों के अनुसार, इसके साथ ही इस हमले में चार आतंकवादी मारे जा चुके हैं। वहीं, जवानों, महिलाओं और बच्चों सहित 10 लोग घायल हुए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि चौथे आतंकवादी के मारे जाने के बाद घटनास्थल से गोलीबारी की आवाज नहीं आ रही है लेकिन अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है और शिविर में तलाशी जारी है।

सेना की वर्दी में आए भारी हथियारों से लैस जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने शनिवार तड़के 4.45 बजे सुंजवान सेना शिविर पर धावा बोल दिया था।

आतंकवादी जूनियर कमिशन ऑफिसर्स (जेसीओ) क्वार्टर में उस समय घुस आए थे जब सभी सो रहे थे।



इस खबर को शेयर करें


Comments