Breaking News

मालगाड़ी पटरी से उतरी, मुगलसराय-हावड़ा रेल यातायात अवरुद्ध

राष्ट्रीय            Aug 02, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

बिहार के कैमुर जिले में बुधवार को एक मालगाड़ी के कम से कम 14 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे मुगलसराय-हावड़ा मार्ग पर रेल यातायात अवरुद्ध हो गया। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है।

पूर्वी मध्य रेलवे (ईएसआर) के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना तड़के करीब चार बजे कारनाश के पास हुई, जहां पटरी का काफी बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त था।

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि रेलवे प्रशासन ने रेल के पटरी से उतरने के कारण की जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न स्टेशनों पर कुछ रेलगाड़ियों को रोका गया, कई रेलगाड़ियों के मार्ग बदले गए और केवल एक एक्सप्रेस गाड़ी रद्द की गई।

उन्होंने कहा, "रेल यातायात सामान्य होने में कम से कम चार-पांच घंटे लगेंगे।"



इस खबर को शेयर करें


Comments