Breaking News

सरकार ने पिछले साल की तुलना में पहली तिमाही में चार फीसदी अधिक खर्च किए - जेटली

राष्ट्रीय            Aug 08, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने पिछले साल की तुलना में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बजटीय आवंटन से चार फीसदी अधिक खर्च किए हैं। जेटली ने राज्यसभा को बताया, "पहली तिमाही (2017-18 के अप्रैल से जून) के दौरान केंद्र सरकार का कुल खर्च 6,50,731 करोड़ रुपये है, जो 2017-18 के बजटीय आवंटन का 30.3 फीसदी है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि के लिए (वित्त वर्ष 2016-17 का 25.9 फीसदी) 5,11,833 करोड़ रुपये था।"

उन्होंने कहा कि बजट को एक महीने पहले प्रस्तुत कर बजट से संबंधित सभी विधायी कार्यो को 31 मार्च से पहले पूरा इसलिए किया गया था कि "नए वित्त वर्ष के पहले दिन से खचरें के लिए विभागों को आवंटन प्रदान किया जाए।"

उन्होंने कहा, "यह कामकाजी सत्र के पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए किया गया था, जिसमें पहली तिमाही भी शामिल थी। यह बजट में वित्त वर्ष 2017-18 से लागू किया गया।"



इस खबर को शेयर करें


Comments