Breaking News

सरकार चाहती है युवा अपने सपनों को पूरा करें - कोविंद

राष्ट्रीय            Jan 29, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को कहा कि सरकार ने युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए स्वरोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों को शुरू किया है। बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में कोविंद ने कहा, "'प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना' के अंतर्गत उन कंपनियों और उपक्रमों को वित्तीय सहायता दी जा रही है जो नए रोजगार अवसर मुहैया कराते हैं।"

उन्होंने कहा कि इस योजना से लगभग 20 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं।

कोविंद ने कहा, "मेरी सरकार ने स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, स्किल इंडिया मिशन, मुद्रा योजना जैसी योजनाएं लागू की हैं।"

भारत के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, "यह राष्ट्रीय विकास को आगे बढ़ाने में नई ऊंचाइयां छू रहा है और क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।"

कोविंद ने कहा, "विश्व में पहली बार एक बार में सफलतापूर्वक 104 उपग्रह छोड़े गए और इस कारनामे को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अंजाम दिया।"

उन्होंने जून 2017 में भारत द्वारा विकसित पहले जीएसएलवी एमके-3 रॉकेट के सफलतापूर्वक लांच होने की भी चर्चा की। इस लांच को देश की लांचिंग क्षमता को आगे बढ़ाने वाले महत्वपूर्ण कदम के तौर पर देखा गया था।

उन्होंने कहा, "पिछले वर्ष 5 मई को, इसरो ने दक्षिण एशियाई उपग्रहों को लांच किया था जो भारत की प्रोद्यौगिकी क्षमता को अपने पड़ोसी देशों के साथ साझा करने की प्रतिबद्धता को दिखाता है।"

कोविंद ने कहा, "इस वर्ष, 12 जनवरी को इसरो ने गर्व के साथ पीएसएलवी-सी40 को सफलतापूर्वक लांच किया था।"



इस खबर को शेयर करें


Comments