मल्हार मीडिया ब्यूरो।
केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि वह एयर इंडिया के विनिवेश के विकल्पों की समीक्षा करेगी। एयर इंडिया की हिस्सेदारी बेचने के लिए हाल ही में शुरू की गई रुचि की अभिव्यक्ति (एक्सप्रेशन ऑफ इंटेरेस्ट-ईओआई) आमंत्रण की प्रक्रिया वापस ले ली गई है और सरकार इसकी जगह अन्य विकल्पों पर विचार करेगी।
गौरतलब है कि ईओआई प्रक्रिया के दौरान सरकार को कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ था।
हालांकि सरकार ने स्पष्ट कहा है कि वह एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश को लेकर अब भी प्रतिबद्ध है और इसके अन्य विकल्पों की समीक्षा कर रही है।
Comments