Breaking News
Sun, 18 May 2025

राज्यसभा में हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही बाधित

राष्ट्रीय            Jul 23, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में सोमवार को विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही बाधित हुई। विपक्ष के कुछ सदस्यों का नोटिस सभापति द्वारा स्वीकार नहीं किए जाने के बाद कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित भी करना पड़ा था।

कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और अन्य पार्टियों के दर्जनभर सांसदों ने नोटिस दिए थे लेकिन सभापति एम. वेंकैया नायडू ने नोटिस खारिज कर सदस्यों से शून्यकाल के दौरान अपने मुद्दों को उठाने के लिए कहा।

सदस्य इस तरह से अपने नोटिस खारिज किए जाने से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने इसका विरोध किया। विरोध कर रहे कुछ सांसद सभापित के आसन के पास भी इकट्ठा हो गए।

इसके बाद नायडू ने 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

इससे पहले शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य आनंद शर्मा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर अपने राजनीतिक हित साधने के लिए और विपक्षियों को डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि पूर्व नौकरशाहों सहित कुछ लोगों को परेशान करने के लिए कई एजेंसियों द्वारा लगातार प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की जा रही हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments