Breaking News

चीनी सीमा के निकट वायु सेना का सुखोई विमान लापता

राष्ट्रीय            May 23, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

असम के तेजपुर बेस कैंप से मंगलवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का सुखोई-30 एमकेआई विमान उड़ान भरने के बाद चीन की सीमा के निकट गायब हो गया। इसमें दो पॉयलट सवार हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विमान ने तेजपुर बेस कैंप से सुबह 9.30 बजे उड़ान भरी। वह नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था। लेकिन, दो घंटे बाद तेजपुर से 60 किमी उत्तर में चीन से लगे अरुणाचल प्रदेश के डोलसांग इलाके में उसका रडार व रेडियो से संपर्क टूट गया। तेजपुर वायु सेना स्टेशन चीन सीमा से 172 किमी की दूरी पर है।

रक्षा जन संपर्क अधिकारी (गुवाहाटी-शिलांग) लेफ्टिनेंट कर्नल सुनीत न्यूटन ने बताया कि विमान का रडार और एयरबेस संपर्क टूट गया। सोनितपुर जिला उपायुक्त मनोज कुमार डेका ने तेजपुर में कहा कि वायु सेना केंद्र ने उन्हें बताया कि दो पायलटों के साथ सुखोई-30 विमान नियमित अभियान के लिए सुबह में साढ़े दस बजे निकला था और निकटवर्ती गोहपुर में दुबिया से वायुसेना हवाई नियंत्रण के साथ संपर्क खत्म हो गया। वायु सेना ने अपने नेटवर्क में तलाशी के बाद घटना के बारे में उपायुक्त को सूचित किया। डीसी ने कहा कि उन्होंने तत्काल लापता विमान के बारे में बगल के जिला प्रशासन को चौकस किया। उन्होंने बताया कि विमान की तलाश की जा रही है।

इससे पहले एक सुखोई-30 विमान राजस्थान के बाड़मेर में मार्च में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें दोनों पॉयलट सुरक्षित बच गए थे।



इस खबर को शेयर करें


Comments