Breaking News

इंदौर के ओमेक्स ग्रुप पर आयकर छापा

राष्ट्रीय            Mar 14, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो इंदौर।
मध्यप्रदेश के इंदौर के रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी ओमेक्स ग्रुप इनकम टैक्स ने छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली के रोहतास, जतिन और मोहित गोयल के ग्रुप के कई ठिकानों पर विभाग की नजर लंबे समय से थी।

कंपनी ने शहर में चार बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए हैं और कई अन्य प्रोजेक्ट भी लाने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल दस्तावेजों की जांच पड़ताल चल रही हैं।

सोमवार को सुबह से आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने बायपास स्थित ओमेक्स सिटी के साथ कंपनी के ऑर्बिट मॉल स्थित रीजनल ऑफिस में छानबीन शुरू की थी। इसके अलावा कंपनी से जुड़े एक अधिकारी के डीबी सिटी स्थित ठिकाने पर भी टीम पहुंची।

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार इंदौर के अलावा दिल्ली, मुंबई सहित अन्य शहरों में भी सर्वे किया जा रहा है। फिलहाल एबी रोड़ स्थित ऑबिर्ट माल में ओमेक्स कंपनी के रीजनल ऑफिस में आईटी की कार्रवाई जारी हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments