Breaking News

जम्मू एवं कश्मीर - आतंकियों संग मुठभेड़ में पुलिसकर्मी शहीद

राष्ट्रीय            Oct 29, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर मीर मोहल्ला क्षेत्र में रविवार को एक तलाशी अभियान चलाया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "जैसे ही सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।"

उन्होंने कहा, "शहीद पुलिसकर्मी पुलिस के विशेष अभियान समूह का सदस्य था। गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी ने श्रीनगर में सेना के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।"

अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ अभी जारी है।



इस खबर को शेयर करें


Comments