Breaking News

जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों ने वन विभाग के कर्मचारी की हत्या की

राष्ट्रीय            Aug 24, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो। 

जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों ने वन विभाग के कर्मचारी की हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा, "गुरुवार शाम को आतंकवादी तंगमर्ग क्षेत्र के जानडपल गांव के निवासी तारिक अहमद मलिक (38) के घर में घुस गए और उन पर गोली चला दी।"

अहमद वन विभाग में काम करता था।

बयान के अनुसार, "वह गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया था और इस वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।"

बयान के अनुसार, "शुरुआती जांच से पता चला है कि इस मामले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी यूसुफ डार ऊर्फ कंटरू का हाथ हो सकता है।"



इस खबर को शेयर करें


Comments