मल्हार मीडिया ब्यूरो।
जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए।
आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने हंदवाड़ा में मागम क्षेत्र को घेर लिया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसी ही सुरक्षा बल उनके ठिकाने पर पहुंचे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें पाकिस्तान के तीनों आतंकवादी मारे गए।
क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
Comments