Breaking News

कश्मीर - मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए

राष्ट्रीय            Aug 05, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर शहर में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए, जिनमें दो की पहचान स्थानीय निवासियों के रूप में हुई है। वहीं, इस दौरान बांदीपोरा के रहने वाले आतंकवादी की मारे जाने की खबर फैलने के साथ ही स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान बारामूला के निवासी जावेद अहमद डार और बांदीपोरा के आबिद हामिद मीर के रूप में हुई है। वहीं, तीसरे आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

पुलिस प्रवक्ता मनोज पंडिता ने यहां कहा कि पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा अमरगढ़ इलाके में चलाए गए संयुक्त अभियान में ये आतंकवादी मारे गए।

बांदीपोरा के रहने वाले आतंकवादी मीर के मौत की खबर फैलते ही वहां के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

रपट के अनुसार, बांदीपोरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नागरिक घायल हुए हैं।

उन्होंने कहा, "आतंकवादियों के पास से तीन एके-47 राइफल और दो मैगजीन बरामद हुई है।"

मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इसी बीच प्रशासन ने घाटी के कुछ हिस्सों के शिक्षा संस्थानों को बंद कर दिया है।

वहीं, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोबाइल फोन व इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।



इस खबर को शेयर करें


Comments