Breaking News

कश्मीर - शब्बीर शाह के सहयोगी असलम वानी गिरफ्तार

राष्ट्रीय            Aug 06, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

प्रवर्तन निदेशालय ने वरिष्ठ अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के सहयोगी मुहम्मद असलम वानी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। वानी पर कश्मीर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों के लिए वित्तपोषण करने का आरोप है। एक जानकार सूत्र ने कहा, "उसे विमान से दिल्ली लाया जा रहा है।"

शाह को भी पिछले महीने श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया था और फिर दिल्ली लाया गया। उसे भी हवाला के जरिए आतंकी वित्तपोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय और राष्ट्रीय जांच एजेंसी पिछले एक महीने में कई कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार कर चुकी है।



इस खबर को शेयर करें


Comments