Breaking News
Wed, 28 May 2025

कोविंद, मोदी, राहुल ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी

राष्ट्रीय            Jun 16, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी और दुआ की कि यह त्योहार सद्भावना और भाईचारा लेकर आए। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, "ईद मुबारक और सभी साथी नागरिकों, विशेष रूप से भारत और विदेशों में बसे हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं। खुशी का यह अवसर आपके परिवारों में खुशियां लेकर आए और हमारे साझा समाज में भाईचारा, समझ और पारस्परिक सद्भावना को बढ़ाए।"

मोदी ने ट्वीट कर कहा, "ईद मुबारक! आज का यह दिन हमारे समाज में एकता और सद्भावना के बंधन को गहरा कर दे।"

उन्होंने अपने कार्यक्रम 'मन की बात' के भाषणों में से एक का लिंक भी साझा किया, जहां उन्होंने रेखांकित किया था कि त्योहार दोस्ती के बंधन को मजबूत करते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने बधाई संदेश में कहा, "ईद मुबारक! सर्वशक्तिमान हम सभी को शांति, खुशी, ज्ञान और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें।"

ईद-उल-फितर पवित्र रमजान महीने के समापन के अवसर पर मनाया जाता है।



इस खबर को शेयर करें


Comments