मल्हार मीडिया ब्यूरो।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ईद-उल-जुहा के अवसर पर देशवासियों को
बधाई दी। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, "सभी देशवासियों विशेष रूप से देश और विदेश में हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक। हम बलिदान की पवित्र भावना का जश्न मनाते हैं। आइए, हम हमारे साझा समाज में एकता और बंधुता के लिए मिलकर काम करने का संकल्प करें।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा,"यह दिन हमारे समाज में करुणा और भाईचारे की भावना को प्रगाढ़ करें।"
ईद-उल-जुहा या बकरीद को 'बलिदान का त्योहार' कहा जाता है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर लोगों को बधाई दी।
उन्होंने लिखा, "सभी को ईद मुबारक। यह ईद खुशी, शांति और समृद्धि लाए।"
Comments