Breaking News

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया

राष्ट्रीय            Aug 07, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा, "सम्बोरा क्षेत्र के पैम्पोर शहर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मारे गए आतंकवादी की पहचान लश्कर के अबू इस्माइल धड़े के उमर के रूप में हुई है।"

मुठभेड़ की जगह से सुरक्षा बलों ने एक एके-47 राइफल बरामद की है।

रविवार को पुलिस ने अबू इस्माल धड़े के 10 जुलाई को अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में शामिल होने की पुष्टि की थी। इस हमले में आठ अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई थी।



इस खबर को शेयर करें


Comments