Breaking News

विधानसभा पहुंचे पूर्व विधायक की गाड़ी में मिली शराब

राष्ट्रीय            Mar 13, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल
जहां एकतरफ मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर उग्र अभियान चला रखा है, वहीं पार्टी के एक पूर्व विधायक गिरिराज मंडलोई आज मध्य प्रदेश विधानसभा में जिस चार पहिया गाड़़ी में पहुंचे थे, उसमें एक पेटी शराब मिली।

इससे हड़कंप मच गया और मामले ने जब तूल पकड़ा तो मंडलोई ने गाड़ी अपनी होने से ही पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र के एक व्यक्ति की गाड़ी में वहां आए थे और उन्हें पता नहीं कि शराब की पेटी किसकी है।

मध्य प्रदेश में भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर उग्र अभियान छेड़ रखा है और उन्होंने भोपाल में शराब दुकान में पत्थर फेंककर तोड़फोड़ की थी। वहीं, दूसरी तरफ आज विधानसभा में ऐसा मामला सामने आया जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक गिरिराज मंडलोई की गाड़ी में शराब की एक पेटी चैकिंग में पाई गई।

हालांकि मंडलोई ने गाड़ी अपनी होने से इनकार किया और कहा कि उनके पास गाड़ी नहीं थी तो वे क्षेत्र के एक व्यक्ति की गाड़ी में बैठकर विधानसभा तक आए थे। उन्हें पता नहीं कि उसमें शराब भी रखी थी। उनका यह ऑडियो बयान बाद में वायरल भी हुआ।

बताया जाता है कि जिस गाड़ी में पूर्व विधायक विधानसभा पहुंचे थे, वह किसी ललित परमार के नाम पर रजिस्टर्ड होना बताई जाती है। गौरतलब है कि मंडलोई गुलाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।

कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराब बंदी अभियान पर इस घटना के बाद चुटकी ली है। पीसीसी अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने सवाल किया है कि अब प्रदेश में कैसे शराब बंदी होगी और अब उमा भारती को इस गाड़ी पर भी पत्थर बरसाने पड़़ेंगे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments