मल्हार मीडिया ब्यूरो।
भाजपा और कांग्रेस के बीच नोक-झोक के बाद लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार को दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। यह नोक-झोक तब शुरू हुई, जब सत्ताधारी पार्टी के एक सदस्य ने कांग्रेस के खिलाफ हवाला के आरोप लगाए।
इसके पहले निचले सदन में दिनभर शांति रही और एक विधेयक भी पारित हुआ। इसके बाद सदन में शून्यकाल चल रहा था, और उसी दौरान भाजपा सदस्य किरीट सोमैया ने एक कथित हवाला संचालक का मुद्दा उठाया और कहा कि कांग्रेस का उसके साथ सांठगांठ है।
सोमैया ने कहा कि एक हवाला संचालक द्वारा भुगतान की गई चार करोड़ रुपये की राशि कथित तौर पर कांग्रेस मुख्यालय पहुंची थी।
कांग्रेस के सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई, जबकि भाजपा सदस्यों ने सोमैया का समर्थन किया।
सत्ताधारी और विपक्षी सदस्यों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई और शोरशराबे के बीच सोमैया ने कांग्रेस से यह स्पष्ट करने की मांग की कि आखिर पैसा कहा से आया था।
हंगामा जारी रखने पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
Comments