मल्हार मीडिया ब्यूरो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को देशवासियों को गुरु पूर्णिमा के मौके पर शुभकामनाएं दी।
मोदी ने ट्वीट कर कहा,",सबको गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं। हमारा समाज ऐसा है, जहां शिक्षकों को काफी सम्मान दिया जाता है। हम अपने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हैं, जो हमें हमेशा प्रेरित करते हैं, और हमारे अंदर से सर्वश्रेष्ठ को बाहर ले आते हैं।"
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा,"गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे साथी देशवासियों को शुभकामनाएं।"
हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, गुरु पूर्णिमा आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।
Comments