मल्हार मीडिया ब्यूरो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लंदन में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा की। इन हमलों में छह लोगों की मौत हो गई है।
मोदी ने चार देशों के छह दिवसीय यूरोप दौरे के बाद दिल्ली पहुंचने पर ट्वीट कर कहा, "लंदन में हुए हमले हैरान करने वाले हैं। हम इसकी निंदा करते हैं। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवार वालों के साथ हैं और हम घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।"
लंदन में दो अलग-अलग जगह हुए हमलों में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है और 30 घायल हो गए हैं। ब्रिटेन में मार्च के बाद यह तीसरा आतंकवादी हमला है।
Comments