Breaking News

मोदी ने इन्फेंट्री दिवस पर बधाई दी

राष्ट्रीय            Oct 27, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 70वें इन्फेंट्री दिवस पर भारतीय सेना को बधाई दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "इन्फेंट्री दिवस पर बटालियन के सभी सदस्यों को बधाई। हमें हमारी सेना के अदम्य साहस और देश के प्रति उनके समर्पण पर गर्व है।"

उन्होंने कहा, "मैं उन सभी इन्फेंट्री शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने अपना जीवन देश के लिए न्योछावर कर दिया। उनकी वीरता को आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी।"

हर साल 27 अक्टूबर को इंफेंट्री दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन 1947 में कश्मीर को पाकिस्तानी सेना द्वारा समर्थित घुसपैठियों से मुक्त कराने के लिए सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन श्रीनगर के पुराने हवाईअड्डे पर उतरी थी।

महाराजा हरि सिंह द्वारा जम्मू एवं कश्मीर के भारत में विलय के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के आदेश पर भारतीय सेना श्रीनगर पहुंची थी।



इस खबर को शेयर करें


Comments