Breaking News

मोदी आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे

राष्ट्रीय            Jul 14, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने शनिवार को आजमगढ़ पहुंचेंगे। वह यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शाम को वाराणसी में 33 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

अधिकारियों के मुताबिक, मोदी दोपहर 12 बजे आजमगढ़ पहुंचेंगे। इसके अलावा राज्यपाल राम नाइक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने के बाद मोदी 936.95 करोड़ रुपये की 33 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।



इस खबर को शेयर करें


Comments