Breaking News

मॉनसून की बारिश की वजह से हिमाचल को 990 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ 35 मरे

राष्ट्रीय            Aug 25, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि मॉनसून की बारिश की वजह से राज्य को 990 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और 35 लोग जान गंवा चुके हैं। ठाकुर ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में कहा, "बारिश की वजह से अधिकतम नुकसान 12-13 अगस्त को दर्ज की गई।"

उन्होंने कहा कि शिमला में 1901 के बाद से एक दिन में रिकार्ड बारिश दर्ज की गई। 12-13 अगस्त को सामान्य से 500 फीसदी अधिक ज्यादा बारिश हुई।

उन्होंने कहा कि राहत एवं पुनर्वास पर अब तक 230 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments