मल्हार मीडिया ब्यूरो।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सी.पी. ठाकुर ने रविवार को यहां कहा कि दलितों की सिर्फ दो पीढ़ियों को नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण दिया जाना चाहिए, और इसके बाद उन्हें आरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा, "दलित आईएएस अधिकारी के बेटे को नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए।"
ठाकुर इससे पहले आरक्षण को समाप्त करने के पक्ष में राय जाहिर कर चुके हैं। वह बार-बार गरीबों के लिए आरक्षण की मांग भी करते आए हैं।
Comments