Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री चौहान ने संत रविदास की जयंती पर बधाई दी

राष्ट्रीय            Jan 31, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 15वीं सदी के संत रविदास जयंती पर बधाई दी।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मैं गुरु रविदासजी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। वह ऐसे समाज के विकास के लिए खड़े हुए थे जिसमें सभी के लिए समानता और दूसरे के प्रति दया की भावना हो। उनकी शिक्षाएं समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए प्रासंगिक हैं।" मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के सिद्धांत 'सबका हाथ, सबका विकास' की भी यही मूल भावना है।

मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संत रविदास जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

श्री चौहान ने अपने संदेश में कहा कि संत रविदास ने सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते हुए भक्तिमार्ग की महत्ता को स्थापित किया। उन्होंने जात-पात की भावना से ऊपर उठकर सच्चे मार्ग पर चलते हुए जनमानस को समाज कल्याण का मार्ग दिखाया। उन्होंने सिखाया कि जो ईश्वर में श्रद्धा और भक्ति का भाव रखते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद करता है, वही सच्चे अर्थों में महान होता है।

मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया है कि संत रविदास की अमृत वाणी और जीवन दर्शन को अपनाने का निरंतर प्रयास करते रहें।



इस खबर को शेयर करें


Comments