Breaking News

पेट्रोल के दाम में पिछले 13 दिनों से गिरावट जारी

राष्ट्रीय            Jun 11, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

पेट्रोल के दाम में पिछले 13 दिनों से गिरावट जारी है और इस दौरान पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 1.85 रुपये प्रति लीटर कम हो चुकी है। मगर पिछले महीने 16 दिनों में तेल के दाम में हुई बढ़ोतरी से अगर तुलना करें तो कटौती की दर काफी सुस्त रही। पिछले महीने 14-29 मई के दौरान दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 3.80 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ था। जबकि 30 मई से 11 जून के दौरान 13 दिनों में पेट्रोल के दाम में 1.85 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई।

इस तरह कीमतों में कटौती की दर पिछले महीने की वृद्धि की तुलना में आधी से भी कम रही है।

इसी प्रकार देश के अन्य महानगरों में भी पेट्रोल के दाम में कटौती की दर पिछले महीने की वृद्धि के मुकाबले सुस्त रही।

मुंबई में 14-29 मई के दौरान पेट्रोल का दाम 3.76 रुपये प्रति लीटर बढ़ा, जबकि 30 मई से लेकर अब तक महज 1.23 रुपये प्रति लीटर कम हुआ है।

कोलकाता और चेन्नई में पिछले 13 दिनों में पेट्रोल का भाव क्रमश: 1.81 रुपये और 1.65 रुपये प्रति लीटर घटा है, जोकि पिछले महीने की बढ़ोतरी का महज 50 फीसदी है।

पेट्रोल की कीमतें सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 76.58 रुपये, 79.25 रुपये, 84.41 रुपये और 79.48 रुपये प्रति लीटर थीं।

डीजल की कीमतें सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 67.95 रुपये, 70.50 रुपये, 72.35 रुपये और 71.63 रुपये प्रति लीटर थीं।



इस खबर को शेयर करें


Comments