Breaking News

राष्ट्रपति बेंगलुरु में वैज्ञानिकों से करेंगे बातचीत

राष्ट्रीय            Oct 24, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पदभार संभालने के बाद अपनी पहली बेंगलुरू यात्रा के दौरान मंगलवार को प्रख्यात भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करेंगे। आईआईएससी के प्रवक्ता वीरअन्ना ने बताया कि राष्ट्रपति कर्नाटक के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान एक घंटे चलने वाली गोलमेज चर्चा में भाग लेंगे। इस चर्चा में राष्ट्रपति हमारे संस्थान और शहर के दूसरे संस्थानों से करीब 30 वैज्ञानिकों के साथ चर्चा करेंगे।

कोविंद सबसे पहले इस सौ वर्ष पुराने संस्थान के चारों तरफ फैले नैनो विज्ञान और सामग्री प्रयोगशाला का दौरा करेंगे और संस्थान में हुए धुल मुक्त सुविधा के कार्य को खुद जाकर देखेंगे।

राज्य द्वारा संचालित एचएएल हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद, राष्ट्रपति वृहत बेंगलुरू महानगर पालिका के मुख्य नगर कार्यालय जाकर बेंगलुरू के संस्थापक केमपेगौडा को पुष्पांजलि श्रद्धांजलि देंगे।

कर्नाटक विधानसभा जिसके विधायी इमारत के भव्य ढांचे और राज्य सचिवालय को प्रतिष्ठित विधान सौध के नाम से जाना जाता है। बुधवार को अपनी डायमंड जुबली (60वां वर्ष) मना रहा है। जिसके मद्देनजर कोविंद बुधवार को कर्नाटक विधानसभा के सदस्यों के एक संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।



इस खबर को शेयर करें


Comments