Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षाबंधन का उपहार महिलाओ को दिया

राष्ट्रीय            Aug 23, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि गुजरात के वलसाड जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत महिलाओं को दिए गए एक लाख घर रक्षाबंधन का उपहार हैं। जुजवा गांव में एक कार्यक्रम में मोदी ने वीडियो के जरिए 26 जिलों की महिलाओं से बातचीत की, जो इन घरों की लाभार्थी हैं।

योजना के तहत 1.15 लाख से ज्यादा आवासीय इकाइयां, 1,727 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गईं हैं।

मोदी ने सार्वजनिक सभा में कहा,"मुझे आज राज्य भर की महिलाओं से बात करने का मौका मिला, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिले हैं। यह गुजरात की बहनों को मेरा रक्षाबंधन उपहार है।"

उन्होंने कहा, "रक्षाबंधन के पर्व के पहले उन्हें एक लाख घर देना वास्तव में मेरे लिए संतुष्टि का क्षण है।"

उन्होंने कहा कि यह घर 'शानदार' हैं क्योंकि इनमें कोई मध्यस्थ शामिल नहीं है।

मोदी ने कहा, "यह मेरा सपना है, यह सुनिश्चित करने का हमारा प्रयास है कि 2022 तक हर भारतीय का अपना घर हो।"

मोदी ने कहा, "अब तक हमने सिर्फ राजनेताओं को अपना घर मिलते सुना है। अब हम गरीबों को अपना घर पाते सुन रहे हैं।"



इस खबर को शेयर करें


Comments