मल्हार मीडिया ब्यूरो।
भारी बारिश ने अमरनाथ यात्रा में खलल डाल दिया है। प्रशासन ने शुक्रवार को यहां से 856 यात्रियों के एक छोटे से जत्थे को ही आगे बढ़ने की मंजूरी दी। बालटाल और पहलगाम इन दो आधार शिविरों से आ रही रिपोर्टों से पता चलता है कि शुक्रवार तड़के से ही इन दोनों मार्गो पर बारिश हो रही है।
अधिकारी ने कहा, "बारिश और फिसलन भरे मार्गो की वजह से किसी भी तीर्थयात्री को आगे बढ़ने की मंजूरी नहीं दी गई।"
पुलिस ने कहा, "856 यात्रियों का तीसरा जत्था तड़के 6.25 बजे भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुआ।"
अमरनाथ यात्रा गुरुवार को शुरू हुई थी।
जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन.एन.वोहरा ने भी अमरनाथ की गुफा में 'प्रथम पूजा' में हिस्सा लिया।
60 दिवसीय यह यात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी।
Comments