Breaking News

राजनाथ ने कश्मीरी अलगाववादियों पर तंज कसा

राष्ट्रीय            Jun 07, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कश्मीरी अलगाववादियों पर अपने बच्चों के अकादमिक सफलता हासिल करने पर प्रशंसा करने जबकि राज्य के अन्य बच्चों को सुरक्षा बलों पर पथराव करने के लिए उकसाकर 'अंधेरे' में धकेलने के लिए उन पर तंज कसा।

जेल में बंद अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की बेटी ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 97.8 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में टॉप किया था, जिसके बाद हुर्रियत के चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी और अन्य अलगाववादी नेताओं ने शाह की बेटी की सफलता के लिए उसे शुभकामनाएं दी और उसे कश्मीरी युवाओं का रोल मॉडल बताया था।

राजनाथ सिह ने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन कहा, "यह किस तरह का दृष्टिकोण (अप्रोच) है।"

उन्होंने पत्रकारों से कहा, "आप परीक्षा में अच्छा करने पर अपने बच्चों को शुभकामनाएं देते हो और दूसरों के बच्चों को बंदूकों और पत्थरों से खेलने के लिए उकसाकर उन्हें अंधेरे में भेजते हो।"

राजनाथ सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की उपस्थिति में कहा, "कश्मीर के बच्चों के भविष्य से खेलना न केवल कपट है बल्कि अपराध भी है।"

उन्होंने कहा कि रमजान पवित्र महीना है और जो इस महीने में आतंकी गतिविधि में शामिल है, वह अपवित्र काम कर रहा है।

सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत को याद किया और कहा, "जो बंदूक उठाते हैं वह लोकतंत्र के समर्थक नहीं हो सकते।"



इस खबर को शेयर करें


Comments