मल्हार मीडिया ब्यूरो।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा ने बुधवार को कहा कि सरकार द्वारा 2025 में टिकाउ विकास लक्ष्य हासिल करने की समयसीमा से काफी पहले अगले ही साल भारत 2.1 के रिप्लेसमेंट लेवल फर्टिलिटी के करीब पहुंच जाएगा। जे. पी. नड्डा ने 'आबादी स्थिरीकरण : अधिकार व जिम्मदारी' विषय पर आयोजित एक कार्यशाला में कहा, "कुल जनन दर (टीएफआर) 2005 में 2.9 थी जो 2016 में 2.3 हो गई और अगर हम अब इसकी गणना करें तो यह 2.2 हो चुकी है। मुझे आशा है कि अगले साल विश्व जनसंख्या दिवस पर यह 2.1 के करीब होगी।"
विश्व जनसंख्या दिवस पर इस कार्यशाला का आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और जनसंख्या स्थिरता कोष द्वारा किया गया था।
नड्डा ने कहा कि इस समय देश में टीएफआर 2.2 है और और 24 राज्यों की टीएफआर 2.1 और नौ राज्यों की टीएफआर तीन और 2.2 के बीच है तीन राज्यों की टीएफआर तीन से ज्यादा है जिसमें बिहार 3.3 है।
 
                   
                   
	               
	               
	               
	               
	              
Comments