Breaking News

बरेली में भीषण सड़क दुर्घटना, 22 मरे

राष्ट्रीय            Jun 05, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

उत्तर प्रदेश के बरेली में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस और ट्रक की टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिसमें 22 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। यह घटना रात लगभग 2.30 बजे हुई, जब दिल्ली से आ रही बस गोंडा जा रही थी और यह तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में आग लग गई। जिला अधिकारी के अनुसार ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है।

घटना के बाद मौके पर दमकल वाहन भी पहुंचे।

पुलिस महानिरीक्षक एस.के.भगत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जोगेंद्र कुमार और अन्य अधिकारी भी राहत एवं बचाव कार्यो पर नजर रखे हुए हैं।

इस घटना के बाद घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिसमें से अधिकतर की हालत गंभीर है।



इस खबर को शेयर करें


Comments