Breaking News

पाकिस्तान के कराची में सुरक्षा बलों ने 8 आतंकवादियों को मार गिराया

राष्ट्रीय            Oct 22, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

पाकिस्तान के कराची शहर में सुरक्षा बलों ने कम से कम 8 आतंकवादियों को मार गिराया है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, शनिवार की रात पाकिस्तान रेंजर्स और आतंकवाद रोधी पुलिस विभाग के कर्मियों ने कराची की एक इमारत को घेर लिया जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। आतंकवादी इसी इमारत में छिपे हुए थे।

रेंजर्स के प्रवक्ता मेजर कंबार रजा ने कहा "पांच आतंकवादी मारे गए और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय घायल आतंकवादियों की भी मौत हो गई।"

दो पुलिसकर्मी और एक रेंजर इस अभियान के दौरान घायल हो गए। इमारत से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक जब्त किए गए हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments