Breaking News

सीतारमण ने कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

राष्ट्रीय            Jun 26, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कश्मीर घाटी का दौरा किया और सुरक्षा हालात की समीक्षा की। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के साथ पहुंची रक्षामंत्री की अगवानी उत्तरी सैन्य कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह और चिनार कार्प के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल ए. के. भट्ट ने किया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यहां कहा, "रक्षामंत्री को आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व प्रशासनिक इंतजामों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें हाल ही में चलाए गए घुसपैठ रोधी और आतंक रोधी अभियानों के विवरण समेत घाटी के हाल के सुरक्षा परि²श्य की जानकारी बदामी बाग छावनी में चिनार कॉर्प कमांडर ने दी।"

प्रवक्ता ने कहा, "उन्होंने अभियान की बेहतरीन सफलता के लिए कमांडरों व जवानों, परिचालन ग्रिड और खुफिया सूत्रों की प्रभावशीलता की सराहना की।"

उन्होंने कहा, "शाम को रक्षामंत्री ने श्रीनगर में राज्यपाल एन.एन. वोहरा से भी मुलाकत की और समग्र सुरक्षा हालात पर चर्चा की।"

रक्षामंत्री ने अमरनाथ यात्रा के बालटाल आधार शिविर का भी दौरा किया, जहां उन्होंने यात्रा के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।



इस खबर को शेयर करें


Comments