Breaking News

भारत का बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण

राष्ट्रीय            Feb 07, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

भारत ने बुधवार को सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का परीक्षण किया। 350 किलोमीटर दूर तक मारक क्षमता वाली स्वदेशी तकनीक से निर्मित इस मिसाइल को बालासोर जिले के अब्दुल कलाम द्वीप स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से दागा गया।

भारतीय सेना के सामरिक बल कमान (एसएफसी) ने एक उपयोगकर्ता-परीक्षण के हिस्से के रूप में यह परीक्षण किया, जिससे इस बात की पुष्टि हुई कि इस मिसाइल को अल्प सूचना पर दागा जा सकता है।

यह मिसाइल पहले ही सशस्त्र बलों का हिस्सा है। यह 500 किलोग्राम मुखास्त्र ले जाने में सक्षम है।



इस खबर को शेयर करें


Comments