मल्हार मीडिया ब्यूरो।
आतंकियों ने मंगलवार को एक दुस्साहसिक हमले में अपने एक साथी को छुड़ा लिया। लश्करे तैयबा के एक आतंकी को अस्पताल लेकर आ रहे पुलिस दल पर आतंकियों ने हमला कर आतंकी को फरार होने में मदद की। इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और एक अन्य घायल है। अधिकारियों ने शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।
आतंकियों ने एस.एम.एच.एस. अस्पताल के बाहर एक पुलिस दल पर हमला किया और आतंकवादी नावीद जाट उर्फ अबू हंजुला को लेकर फरार हो गए।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी अस्पताल के बाहर हमला करने का इंतजार कर रहे थे। श्रीनगर केंद्रीय जेल से इलाज के लिए हंजुला को अस्पताल ले जाया जा रहा था।
अधिकारी ने उन मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि फरार होने से पहले फरार हुए आतंकी ने एक पुलिसकर्मी की राइफल छीन ली थी।
अस्पताल के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है।
लश्कर-ए-तैयबा के उस आतंकवादी का पता लगाने के लिए वाहनों की तलाशी ली जा रही है, जिसे पिछले साल शोपियां जिले से गिरफ्तार किया गया था।
शहीद हुए पुलिसकर्मी की पहचान कांस्टेबल मुश्ताक अहमद के रूप में की गई है।
Comments