Breaking News

भारत के साथ वार्ता के द्वार हमेशा खुले - पाकिस्तानी अधिकारी

राष्ट्रीय            Jun 05, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो। 

पाकिस्तान के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी का कहना है कि उनका देश भारत के साथ संवाद को लेकर हमेशा तैयार है और संबंधों को सामान्य करने के प्रयास दोनों पक्षों के रुख पर निर्भर करते हैं। 'डॉन' के अनुसार, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने सोमवार को मीडिया के साथ बातचीत में यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा, "संबंधों को सामान्य बनाने के लिए हमें कई चीजों की समीक्षा करनी होगी। हमें आत्मनिरीक्षण करना होगा और आगे बढ़ने के लिए दोनों पक्षों को खुद को सकारात्मकता दिखानी होगी। दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच युद्ध की कोई जगह नहीं है।"

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह 2003 के संघर्षविराम समझौते को नए सिरे से लागू करने पर सहमति जताई थी।

सैन्य प्रवक्त ने कहा कि पाकिस्तान तब तक पहली गोली का जवाब नहीं देगा, जब तक इससे कोई हताहत नहीं होता लेकिन दूसरी गोली का करार जवाब दिया जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि भारत संघर्षविराम का उल्लंघन करने के बजाए इसे सकारात्मक से आगे ले जाएगा।"



इस खबर को शेयर करें


Comments