Breaking News

नूतन कॉलेज की छात्राओं ने किया दुष्यंत संग्रहालय का भ्रमण

राष्ट्रीय            Feb 13, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित नूतन कॉलेज की अठारह छात्राएं दुष्यंत कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय में रोज़गार सीख सकेंगी।

रोजगारोन्मुखी परियोजना के अंतर्गत ये छात्राएं साहित्य के क्षेत्र में रोज़गार की संभावनाओं पर अध्ययन करते हुए संग्रहालय की धरोहर को सहेजने और डिजिटलीकरण का काम भी करेंगी।

ये छात्राएं अपने अध्ययन काल में इस परियोजना पर काम पूरा करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी।

आज नूतन कालेज की 18 छात्राओं ने प्राध्यापक डॉ ललिता त्रिपाठी के निर्देशन में संग्रहालय का भ्रमण किया।

इस अवसर पर संग्रहालय की सहायक निदेशक संगीता राजुरकर ने सभी का स्वागत किया।

संग्रहालय अध्यक्ष रामराव वामनकर ने संग्रहालय के विकास और रोज़गार के अवसर के सन्दर्भ में मार्गदर्शन किया।

निदेशक राजुरकर राज सभी को संग्रहालय की स्थापना से लेकर विकास और गतिविधियों की जानकारी देते हुए संग्रहालय का भ्रमण करवाया।

उन्होंने संग्रहालय के सूचीकरण, डिजिटलीकरण, आभासी माध्यम पर संग्रहालय की मौजूदगी जैसे विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं और शंकाओं का समाधान भी किया।

 


Tags:

ekenath-shinde presidents-rule-imposed-in-manipur

इस खबर को शेयर करें


Comments